Youtube की दुनिया के जाने-माने Youtuber Armaan Malik के जीवन में खुशी और दुख एक साथ आ गए हैं, जिसके चलते वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल, अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को हाल ही में एक बेटा हुआ है।
जिसके वीडियो और तस्वीर अब तेजी से वायरल भी हो रही है, लेकिन अभी तक अरमान मलिक के द्वारा अपने बेटे की फोटो साझा नहीं की गई है। लेकिन इन सभी के बीच अब ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानने के बाद उनके फैंस भी परेशान हो गए हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि कृतिका की तबीयत फिलहाल काफी खराब है। इसकी जानकारी खुद अरमान मलिक ने एक पोस्ट साझा करते हुए दी है। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर अरमान ने कृतिका की तबीयत को लेकर क्या खुलासा किया है।
कृतिका की तबीयत पर अरमान का क्या कहना ?
ये भी पढ़े महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया सावरकर पर खुलासा, कहा उन्होंने कभी नहीं मांगी थी अंग्रेजों से माफी ?
बता दें कि हाल ही में कृतिका को बच्चा होने वाला था लेकिन सी सेक्शन के जरिए बेटे को जन्म देने के चलते कृतिका के पेट पर काफी टांके लगाए गए हैं। जिसकी जानकारी अरमान मलिक ने अपने नए ब्लॉग में भी दी।
इस ब्लॉग में कृतिका की तबीयत पर बात करते हुए अरमान मलिक ने कहा कि, हाल ही में कृतिका को टांके आए है, लेकिन अचानक खांसी होने की वजह से कृतिका को अब टांकों में दर्द हो रहा है लेकिन इसमें घबराने वाली बात नहीं है, कृतिका डॉक्टरों की निगरानी में अच्छे से अपना ख्याल रख रही है।
दरअसल, हाल ही में अरमान मलिक के घर बेटा हुआ है और ये बच्चा अरमान मलिक को दूसरी पत्नी कृतिका से हुआ है। बता दें कि इससे पहले कृतिका 2 बार मिसकैरिज का दर्द झेल चुकी है। लेकिन भगवान की कृपा से अब उन्हें बच्चा हो गया है।
इस खबर के सामने आने के बाद से अब अरमान मलिक के घर में खुशी का माहौल दोगुना हो गया है। एक तरफ जहां कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है, वहीं अरमान की पहली पत्नी भी प्रेगनेंट है। बताया जा रहा है कि अरमान की पहली पत्नी पायल जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती है।
इससे पहले भी अरमान को अपनी पहली पत्नी से एक बेटा हुआ था, जिसका नाम उन्होंने चिरायू रखा था और अरमान मलिक से ज्यादा उनका बेटा चिरायू Youtube पर फेमस है।