35.1 C
Delhi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक, एलिमनी की कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान ?

शादी एक ऐसा मौका होता है, जब लोग लाखों और कुछ लोग तो करोड़ों रूपए भी खर्च कर देते है क्योंकि यह एक ऐसा मौका होता है जो लोगों के जीवन में केवल एक बार ही आता है। हालांकि कई लोगों की कई शादियां भी होती है लेकिन आज की हमारी चर्चा का विषय शादियां नहीं है।

आज की हमारी चर्चा का विषय शादी का सबसे दुखद मोड़ यानी की तलाक पर है। अब बात जब तलाक की हो ही रही है। तो बॉलीवुड की बात करने से पीछे कैसे रहा जा सकता है। तो आज हम बॉलीवुड के उन्हीं तलाक की बात करने वाले है जिनके टूटने पर सितारों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था।

ऋतिक रोशन और सुजैन

BEGLOBAL

हमारी इस कड़ी में सबसे पहला नाम है ऋतिक रोशन और सुजैन का। ऋतिक और सुजैन का रिश्ता करीब 14 साल चला। जिसके बाद साल 2013 में दोनों अलग हो गए और हैरानी की बात तो यह है कि ऋतिक रोशन से इस तलाक के लिए सुजैन खान ने एलिमनी के तौर पर 400 करोड़ रुपए की मांग की थी।

लेकिन बाद में यह बताया गया कि ऋतिक रोशन ने इस तलाक के लिए करीब 380 करोड़ रूपए चुकाए थे। लेकिन आज तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टी नहीं की।

सैफ अली खान और अमृता राव

इस कड़ी में दूसरा नाम है सैफ अली खान और अमृता राव का लेकिन तलाक से ज्यादा शॉकिंग तो दोनों की शादी थी क्योंकि सैफ अली खान ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता राव से शादी की थी और दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की थी। हालांकि दोनों की शादी बस 13 साल ही चल पाई और जब दोनों के तलाक की खबर आई तो उनके फैंस को इसका बड़ा झटका लगा था।

लेकिन दोनों का जब तलाक हुआ तो सैफ को इस तलाक के लिए करोड़ों रूपए देने पड़े थे। इसका जिक्र सैफ अली खान खुद एक इंटरव्यू में कर चुके है। सैफ ने कहा था कि इस तलाक के लिए उनको अमृता को 5 करोड़ रुपए और 18 साल तक उनके बच्चों का खर्च उठाने के लिए पैसे देने पड़े।

परंतु इस तलाक के लिए सैफ ने केवल 2.5 करोड़ रुपये ही दिए थे और उन्होंने कहा था कि मैं शाहरुख खान नहीं हूं और मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है लेकिन मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे जल्द उसे दे दूंगा।

संजय कपूर और करिश्मा कपूर

अब बात कर लेते है दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर और करिश्मा कपूर की। जिनकी शादी साल 2003 में हुई थी और रिश्तों में खटास के चलते दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया था। इस दौरान करिश्मा ने संजय पर घरेलु हिंसा का आरोप भी लगाया था और इस तलाक के लिए संजय ने करिश्मा को 7 करोड़ रुपए और मुंबई में एक आलीशान बंगला एलिमनी के तौर पर दिया था।

आमिर खान और किरण राव

इसके बाद नंबर आता है आमिर खान और रीना दत्ता का जिसके साथ आमिर ने साल 2002 में तलाक लिया था। लेकिन आमिर को भी यह तलाक काफी भारी पड़ा था क्योंकि कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि आमिर को रीना को एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रुपये देने पड़े थे।

फरहान अख्तर और अधुना

फरहान अख्तर को भी अधुना के साथ तलाक बहुत महंगा पड़ा था क्योंकि फरहान को इसके लिए मुंबई का अपना बंगला देना पड़ा था और आज भी वह अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम दे रहे हैं।

संजय दत्त और रिया पल्ले

जब बात बॉलीवुड के तलाक की हो रही है तो रिया पल्ले और संजय दत्त नाम कैसे छूट सकता है। दरअसल संजय दत्त को भी यह तलाक बहुत महंगा पड़ा था क्योंकि उनका तलाक 1998 में हुआ था और उस समय उन्हें इस तलाक के लिए करीब 8 करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे।

इसके अलावा उन्होंने रिया को एक महंगी गाड़ी भी दी थी और उन्होंने रिया का खर्च तब तक उठाया था जब तक वो लिएंडर पेस के बच्ची की मां नहीं बन गई।

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान

अब बात करते है अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की क्योंकि इनके तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन इनके तलाक में एलिमनी का कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस तलाक के लिए अरबाज खान से मलाइका ने एलिमनी के तौर पर करीब 15 करोड़ रुपए की मांग की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

BEGLOBAL