11.1 C
Delhi
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किए अपने 12S सीरीज के 3 स्मार्ट फोन, जानिए क्या रखा गया प्राइज और कैसे है फिचर्स ?

Xiaomi ने साल 2014 में भारतीय मार्केट में अपने Redmi 1S के साथ कदम रखा था और यह फोन अपने शुरूआती दौर में काफी पसंद भी किया गया था क्योंकि इसका शानदार लुक और बैटरी की क्षमता काफी अधिक थी और इसका दाम भी उस समय के स्मार्ट फोनों से कम था।

इसके बाद कंपनी ग्राहकों के टेस्ट को पहचान चुकी थी और Xiaomi ने अपने तमाम तरीके के स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उतारना शुरू किया। भारतीय मार्केट में Xiaomi को 8 साल पूरे हो चुके है और इसी बीच कंपनी ने अपनी 12S सीरीज के तीन और फोन लॉन्च किए है।

जिनका नाम है Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S तीनों ही फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। अब अगर इनके प्राइज की बात की जाए तो Xiaomi 12S Ultra की शुरुआती कीमत 70,700 रुपये रखी गई है।

BEGLOBAL

Xiaomi 12S Pro की शुरुआती कीमत 55,400 रुपये रखी गई है और Xiaomi 12S की शुरुआती कीमत 47,100 रुपये रखी गई है। अब यह तो हो गई प्राइज की बात आइए अब इन फोनों के फीचर्स पर भी नजर डाल लेते है।

Xiaomi 12S Ultra और Xiaomi 12S Pro के फीचर्स ?

Xiaomi 12S Ultra और Xiaomi 12S Pro Xiaomi के MIUI 13 पर आधारित फोन है जिनमें आपको 6.73 इंच की 2K एमोलेड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।

अगर इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो वह है 1,500 निट्स इसके अलावा इसमें आपको Dolby विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। साथ ही डिस्प्ले एक्सपेरियंस को और भी अच्छा बनाने के लिए इसमें LTPO टेक्नोलॉजी दी गई है।

अगर स्टोरेज और प्रोसेसर की बात की जाए तो दोनों में आपको स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 का प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5 रैम मिल जाती है। जहां आपको Xiaomi 12S Ultra में 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है तो वहीं Xiaomi 12S Pro में आपको 256 जीबी स्टोरेज मिलती है।

इसके अलावा दोनो में आपको तीन रियर कैमरे मिल जाते है। Xiaomi 12S Ultra में (50mp+40mp+40mp) कैमरे है और Xiaomi 12S Pro में (50mp+50mp+48mp) कैमरे है। अब बात करते है दोनों की कनेक्टिविटी की।
तो इनमें आपको 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, IR ब्लास्टर, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से आप अपनी हार्ट रेट पर भी नजर रख सकते है। इनकी बैटरी की बात करें तो Xiaomi 12S Ultra में 4860mAh की बैटरी रखी गई है जबकि Xiaomi 12S Pro में 4600mAh की बैटरी रखी गई है।

Xiaomi 12S के क्या फीचर्स हैं ?

Xiaomi 12S Xiaomi के MIUI 13 पर आधारित फोन है जिसमें आपको 6.28 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि 120Hz की रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें आपको 1,100 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें भी आपको Xiaomi 12S Ultra और Xiaomi 12S Pro की तरह ही Dolby विजन और HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है।

इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 है और इसकी स्टोरेज 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी रखी गई है। इसके अलावा इसमें आपको तीन रियर कैमरे (50mp+50mp+13mp) मिल जाते है।

साथ ही इसमें आपको 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, IR ब्लास्टर, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट की कनेक्टिविटी मिल जाती है। अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 4600mAh की बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़े – आ रही है Tata की नई SUV Blackbird, जाने इसके लुक से लेकर, स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लॉन्च डेट!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL