11.1 C
Delhi
मंगलवार, जनवरी 21, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानें, Xiaomi 13 Pro Smartphone की रिलीज डेट, इसके स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग प्राइस!

नई दिल्ली:  चाइनीज ब्रांड Xiaomi के नए सीरीज का लम्बे समय से इंजतार करने वालों के लिए अब बहुत जल्द शाओमी 13 प्रो (Xiaomi 13 Pro) लॉन्च होने वाला है। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि शाओमी 27 फरवरी से शुरू होने वाला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपने इस नए स्मार्टपोन को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। लेकिन कंपनी ने साफ साफ इस बात की जानकारी दे दी है कि 26 फरवरी को कंपनी अपने Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है, इस दिन ये फोन भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च कियी जाएगा।

Xiaomi अपने इस नए स्मार्टफोन को लेटेस्ट मास्टर पीस का दर्जा दे रही है, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को  लिका (Leica) के साथ मिलकर निर्मित किया है। शाओमी 13 प्रो स्मार्टपोन को हाल ही में Indian BIS Certification पर देखा गया था। इसके अलावा कंपनी के इस स्मार्टफोन को थाई NBT Certification वेबसाइट पर भी देखा गया था।

क्या है Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स ?

Xiaomi 13 Pro Smartphone

ये भी पढ़े  HTC का कम बजट वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत !

कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.73 inch 2K OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। शाओमी 13 प्रो  फोन में HDR10 + Display की 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स रखी गई है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो रियर पेनल पर लिका के साथ आता है।  शाओमी 13 प्रो  स्मार्टफोन में आपको 50MP का मैन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर देखने को मिल जाता है। इस फोन को 50MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ निर्मित किया गया है। शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है जो Adreno GPU के साथ देखने को मिलता है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 13-बेस्ड MIUI 14 Oprating  सिस्टम पर वर्क करता है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 120W की फास्ट चार्जिंग के अलावा 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलती है। कंपनी इस फोन की बैटरी 4,820mAh है। कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5G, 4G एलटीई, Wifi 6, USB Type C Port, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलते है।

क्या है Xiaomi 13 Pro का प्राइस ?

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में आपको 4 वेरिएंट्स देखने को मिल सकते है। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 59,200 रुपये में 8 GB + 128 GB में पेश कर सकती है। वहीं इसके 8 GB + 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 64,000 रुपए हो सकती है और 12 GB + 256 GB  वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 68,700 रुपए हो सकता है। इसके अलावा कंपनी के इस फोन का 12 GB + 512 GB वेरिएंट की कीमत लगभग 74,600 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में देता है 130 km की रेंज

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL