इस समय दिल्ली में विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप चल रही है जिसमें 26 मार्च को भारतीय बॉक्सरों ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, इस बार ये गोल्ड भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने जीता है।
निकहत जरीन का मुकाबला जीतने के बाद भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ गए हैं। अगर बात करें 2 अन्य गोल्ड मेडल की तो इन्हें नीतू घंघास और स्वेटी बीरा ने अपने नाम किया था और निकहत जरीन की जीत के साथ भारत के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ गए।
वियतनाम की खिलाड़ी को हराकर भारत ने जीता गोल्ड ?
ये भी पढ़े क्या आप जानते हैं भारत को भी एक बार मिल चुका…
बता दें कि भारतीय स्टार निकहत जरीन ने 48-50 किग्रा वेट कैटेगरी में ये गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल मैच में उनका मुकाबला वियतनाम की न्यूगेन थी ताम के साथ था जो कि पहली बार इस मैच में उतरी थी, लेकिन निकहत जरीन के सामने वो टिक नहीं पाई।
इस मुकाबले का नतीजा पहले ही राउंड में पता चल गया था क्योंकि पहले ही राउंड में निकहत जरीन ने न्यूगन को धूल चटाने का काम किया था। निकहत जरीन ने इतने बेहतरीन अंदाज में खेला कि न्यूगन उनके सामने टिक ही नहीं पाई और पहले राउंड में निकहत ने 5-0 की बढ़त बना ली थी।
लेकिन दूसरे राउंड में वियतनाम की मुक्केबाज निकहत पर भारी पड़ी लेकिन फिर भी निकहत ने इस राउंड में अपनी बढ़त बना ली और दूसरे राउंड का स्कोर 3-2 रहा। लेकिन अंतिम राउंड में न्यूगन निकहत के सामने टिक नहीं पाई और निकहत ने गोल्ड जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
निकहत जरीन ने दूसरी बार गोल्ड किया अपने नाम ?
विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने तीन गोल्ड जीते हैं, इससे पहले बीते शनिवार को नीतू गंघास (45-48 किग्रा) और स्वीटी बोरा ने (75-81 किग्रा) की वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता था। इसके बाद आज भारत के नाम तीसरा गोल्ड आया है।
बताते चलें कि निकहत ने इस मैच के साथ दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, इससे पहले साल 2022 में हुए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी निकहत ने ये गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत को गौरवान्वित किया था।