7.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 8, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुपारी के इन उपायों से खुलते है धन आगमन के द्वार, दूर होती है रूकावटें, मिलती है सफलता ?

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में सुपारी का प्रयोग सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि अखंडित सुपारी को देवताओं का प्रतीक माना जाता है। इतना ही नहीं अगर सुपारी के कुछ उपाय किए जाए। तो इससे व्यक्ति को कई शुभ फल प्राप्त होते है।

ऐसा माना जाता है कि सुपारी के कई चमत्कारिक लाभ होते है और अखंडित सुपारी से कई समस्याओं से निजात मिलता है। इतना ही नहीं सुपारी का उपाय इतना कारगर होता है कि इससे आपके धन आगमन के द्वार भी खुल जाते है। तो आइए आज सुपारी से जुड़े उपायों के बारे में जानते है।

सुपारी के उपाय

सुपारी से कैसे करें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न

BEGLOBAL

पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद माँ लक्ष्मी को सुपारी अर्पित करें। ऐसा करने से धन की प्राप्ती होती है और घर में बरकत बनी रहती है।

सुपारी से काम में आने वाली रूकावटें होती है दूर

अगर आपके काम में कोई बाधा आ रही हो, तो इसके लिए आपको गणेश चौथ के दिन भगवान गणेश जी को सुपारी और लौंग चढ़ाने चाहिए। इससे आपके सभी रूके हुए काम बनने लगेंगे।

सुपारी से भगवान गणेश जी की पूजा

अगर धन से जुड़ी समस्याएं रहती हो। तो सुबह स्नान करने के बाद किसी भी भगवान गणेश जी के मंदिर में जाकर भगवान गणेश जी के समक्ष पान के पत्ते पर अक्षत, सिंदूर और घी मिलाकर स्वस्तिक बना लें। इसके बाद उस पान के पत्ते पर सुपारी रखकर, उसे कलावे से बांध दें।

फिर उस पत्ते को कुछ देर भगवान गणेश जी के चरणों में रखने के बाद अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर की तंगी दूर हो जाती है।

धन लाभ के लिए सुपारी के उपाय

एक रूमाल लें और उसमें एक सुपारी, एक हल्दी की गांठ और नारियल का गोला डालकर उसकी पोटली बना लें। इसके बाद उसे रोज धूप और दीप दिखाएं। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से धन के द्वार खुलते है और घर में बरकत बनी रहती है।

सुपारी के चमत्कारी उपाय ?

ऐसा माना जाता है कि अगर सुपारी की विधि विधान के साथ पूजा की जाए, तो वह सुपारी चमत्कारी हो जाती है और इस सुपारी को अपने पास रखने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी पैसों की तंगी नहीं आती। तो चलिए अब आपको सुपारी के विशेष उपायों की जानकारी देते है।

सुपारी का गौरी गणेश रूप

ऐसा कहा जाता है कि अगर सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर उसकी पूजा की जाती है, तो वह सुपारी माँ गौरी और भगवान गणेश जी का रूप बन जाती है और इस सुपारी को घर की तिजोरी में रखने से उस घर में माता लक्ष्मी स्वयं निवास करती है।

सुपारी कैसे बढ़ाती है व्यापार ?

ऐसी मान्यता है कि अगर शनिवार की रात में अगर पीपल के पेड़ की पूजा के बाद उसकी जड़ों में एक सुपारी और एक सिक्का रखने के बाद अगली सुबह उसी पीपल के पेड़ के पत्ते को ले जाकर अपनी तिजोरी में रखने से व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है।

सुपारी से आने वाले संकटों को कैसे करें दूर ?

ऐसा माना जाता है कि अगर सुपारी को 7 बार सिर के ऊपर से घूमा कर हवन कुंड में डाला जाएं। तो व्यक्ति पर आने वाली सभी समस्याएं दूर हो जाती है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL