15.1 C
Delhi
बुधवार, जनवरी 15, 2025
Advertisement
Advertisement
Advertisement

पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत के पीछे का गणित समझिये!

पिछले 18 दिन में 17 बार पेट्रोल एवं 18 बार डीजल के रेट बढ़ा कर सरकार ने सबको चौंका दिया है! कच्चे तेल के दाम 40$/ बैरल होने के वावजूद भी दामों में बढ़ोतरी जारी है!

आईये जानते हैं क्या संभावित कारण हो सकते हैं इसके?

1 – पिछले 6 सालों की भाजपा सरकार व उससे पहले की तुलना की जाये तो एक्साइज टैक्स में भारी बढ़ोतरी हुई है!

BEGLOBAL

2014 में पेट्रोल पे एक्साइज – 9 रुपये 48 पैसे
2020 में पेट्रोल पे एक्साइज – 32 रूपये 98 पैसे

2014 में डीजल पे एक्साइज – 3 रूपये 56 पैसे
2020 में डीजल पे एक्साइज – 31 रूपये 83 पैसे

2 – कोरोना व 56 दिवसीय पूर्ण लोकडाउन की वजह से सरकार की कमाई पे बुरी मार पड़ी है! ऐसे में पेट्रोल, डीजल, शराब एवं तम्बाकू के दाम बढ़ा कर सरकार काफी हद तक, अपने घाटे की रिकवरी कर सकती है!

एक नजर मुंबई में पिछले 18 दिनो की पेट्रोल कीमतों पर

6 June: ₹78.32
7 June: ₹78.91
8 June: ₹79.49
9 June: ₹80.01
10 June: ₹80.40
12 June: ₹81.53
14 June: ₹82.70
16 June: ₹83.62
18 June: ₹84.66
20 June: ₹85.70
22 June: ₹86.36
24 June: ₹86.54
25 June: ₹86.70

सरकार ने पिछले 2 महीने में पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 40000 करोड रूपये की कमाई की है!

Mohit Raghav
Mohit Raghavhttps://www.duniyakamood.com
दुनिया का मूड के कंटेंट हेड मोहित राघव को वीडियो एवं लिखित कंटेंट में महारथ हासिल है, अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाने वाले मोहित स्पोर्ट्स एवं पॉलिटिक्स में ज्यादा रुचि रखते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में खासा अनुभव रखने वाले मोहित कंप्यूटर एप्लीकेशंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल किए हुए हैं

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL