भारत के अंडर 19 विश्व कप जीतते ही राज बाबा का नाम हर भारतीय की जुबान पर है, देश विदेश के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी उनके नाम की माला जप रहे हैं. ऐसा इसलिए है कि जिस तरीके से उन्होंने खेल दिखाया है वो काबिले तारीफ़ है.
युवराज और राज बाबा में हैं कई समानताएं
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजा बाबा और युवराज सिंह दोनो के गुरु एक ही हैं, दरअसल राज बाबा के पिता सुखजिंदर सिंह बाबा क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं, वहीं से युवराज सिंह ने क्रिकेट के गुर सीखे थे, इसके अलावा बाबा और युवराज दोनो ही ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, मध्यक्रम में बल्लेबाजी और बढ़िया गेंदबाजी के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, तीसरी समानता ये भी है कि युवराज की तरह ही राज बाबा भी अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे हैं.
भविष्य का कपिल देव भी कहा जा रहा है
मध्यक्रम में तेज तर्रार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी करने वाले राज बाबा का खेल कपिल देव से मिलता जुलता है, दबाब में अच्छा खेल दिखाने की क्षमता उनको स्पेशल बनाती है. भारत को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की लंबे समय से तलाश है, ऐसे में राज बाबा ने उम्मीद जगाई है कि वो भरपाई कर सकते हैं.
आईपीएल में मिल सकती है मोटी रकम
राज बाबा के जैसे खिलाडिय़ों की सभी टीमों को जरूरत है, चूंकि इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है इसलिए कोई भी टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए राज बाबा को अपनी टीम में जरूर लेना चाहेगी. ऐसे में कोई भी टीम उनको 4 से 6 करोड़ रूपए दे सकती है