जब भी बॉलीवुड की बात की जाती है, तो तीनों खान का नाम जरूर लिया जाता हैं क्योंकि तीनों खान का रूतबा बॉलीवुड में अलग ही रहा है। अगर इनके स्टारडम की ही बात की जाए तो चाहे शाहरूख खान हो, सलमान खान या फिर आमिर खान तीनो खान पिछले 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है।
हालांकि तीनों स्टार की उम्र 55 पार है लेकिन आज भी नए स्टार्स के मुकाबले फैंस इन तीनों को ही अधिक पसंद करते है। तीनों खान की ब्रांड वैल्यू इतनी है कि आज भी एक फिल्म के सबसे ज्यादा पैसे यही तीनों खान लेते है।
यह तो बात हो गई तीनों खान के स्टारडम की लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि तीनों खान में से सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है ? अगर हां तो आपको आज की इस पोस्ट में अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। तो आइए आज जानते है कि आखिर किस खान के पास सबसे अधिक पैसा और प्रॉपर्टी है।
शाहरुख खान की कुल संपत्ति
Advertisement
तो आइए सबसे पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की बात कर लेते है। अगर रिपोर्टस पर गौर किया जाए तो साल 2021 तक शाहरुख खान के पास करीब 5100 करोड़ की कुल संपत्ति बताई जाती है और उनका नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर के आस-पास बताया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि शाहरूख एक महीने में करीब 12 करोड़ से ज्यादा पैसा कमा लेते है और एक साल में उनकी कमाई 240 करोड़ रुपये के आसपास होती है। इसके अलावा शाहरुख खान के पास भारत के अलावा दुबई और लंदन में भी काफी प्रॉपर्टी है।
अलीबाग में भी उनका एक फॉर्महाउस है और उनका जो मुंबई वाला घर ‘मन्नत’ है केवल उसकी ही कीमत 250 करोड़ के करीब है। बॉलीवुड में शाहरुख खान को सबसे महंगा एक्टर कहा जाता है और उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है।
इतना ही नहीं IPL में भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के वह मालिक हैं। यह तो हो गई शाहरूख खान की बात।
सलमान खान की कुल संपत्ति
अब बात कर लेते है बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान की। अगर तीनों खान में बात की जाए तो सलमान खान की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। लेकिन शाहरूख खान के मुकाबले में पैसों में वह पीछे है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान की कुल संपत्ति लगभग 360 मिलियन डॉलर है अगर रूपए में बात करें तो करीब 2304 करोड़।
इसके अलावा सलमान खान फिल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया से भी कमाई करते है। वह बिग बॉस के होस्ट भी हैं और इससे भी उनकी करोड़ों की कमाई हो जाती है। इतना ही नहीं शाहरुख खान की तरह सलमान की भी देश और विदेश में काफी प्रॉपर्टीज हैं।
उनका पनवेल में एक फॉर्म हाउस है और सलमान खान मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते है, जिसकी कीमत करीब 114 करोंड़ से अधिक है। इसके अलावा सलमान खान का खुद का बीइंग ह्यूमन नाम से एक ब्रांड भी है और वो कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
आमिर खान की कुल संपत्ति
अब बात कर लेते है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की। तो आमिर खान साल में एक या फिर दो ही फिल्म लाते है लेकिन उनकी फिल्म ऐसी होती है। जो आते ही सुपरहिट हो जाती है और वह चुनिंदा फिल्में करने के लिए पहचाने जाते हैं।
अगर बात करें आमिर खान की कुल संपत्ति की तो उनकी कुल संपत्ति 1562 करोड़ रूपए बताई जाती है और आमिर खान एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 करोड़ रूपए लेते है। इसके अलावा आमिर खान भी दोनों खान की तरह ही एड के जरिए पैसा कमाते हैं।
बताया जाता है कि वह एक एड के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए तक लेते हैं। इसके अलावा मुंबई में आमिर का एक आलीशान बंगला भी हैं, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रूपए है। इतना ही नहीं भारत में अलग-अलग जगहों पर आमिर खान के करीब 22 मकान हैं।
आमिर खान का यूपी के हरदोई में एक पुश्तैनी घर और खेत-बगीचे भी हैं। जिनकी कीमत आज के समय में करीब 30 करोड़ के आस-पास है। इतना ही नहीं आमिर खान का अमेरिका में एक 75 करोड़ का बंगला भी है और उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है।