नई दिल्ली: बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी फिल्मों का निर्देश कर चुके बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक कबीर खान अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं।
उन्होंने हाल ही में मुगलों को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिस पर बवाल मचना शुरू हो गया है। उनके इस बयान के लिए लोग उनको जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कबीर खान ने हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में मुगलों को असली राष्ट्र निर्माता बताया है। यही नहीं उन्होंने मुगल शासकों को जिस तरह से फिल्मों में बदनाम किया जाता है, उस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुगलों को बदनाम करने वाली फिल्में देखना समस्याग्रस्त और परेशान करने वाला लगता है । उनके मुताबिक ये फिल्में ऐतिहासिक साक्ष्य पर आधारित नहीं हैं और सिर्फ पॉपुलर नेरिटिव के साथ चलने के लिए ऐसा किया जाता है।
कबीर खान ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ये बात कही। डायरेक्टर ने कहा कि मैं समझता हूं कि जब भी कोई फिल्ममेकर रिसर्च करता है, तो वो एक प्वाइंट बताया है। सबका नजरिया अलग हो सकता है। आप अगर मुगलों को बदनाम करते हैं, तो प्लीज उसे रिसर्च आधारित करें और बताएं कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि वो खलनायक थे।
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप रिसर्च करेंगे और इतिहास पढ़ते हैं, तो ये मुश्किल होगा कि आप उन्हें (मुगलों को) खलनायक बनाएं। मेरा मानना ये है कि मुगल असल राष्ट्र निर्माताओं में से एक थे। सिर्फ ये लिखने और कह देने से नहीं होता कि उन्होंने हत्या की। आप ये बताएं कि ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं।
वहीं डायरेक्टर ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि आजकल सबसे आसान बन गया है मुगलों को बदनाम करना। ये सब परेशान करने वाला है।
आपको बता दें कबीर खान का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इस पर लोग जम कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
अधिकतर लोग इस बयान के लिए कबीर खान को ट्रोल करते हुए ही नजर आए।
कविता नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर इसको लेकर लिखा- ‘डायरेक्टर कबीर खान ने मुगलों को “राष्ट्र निर्माता” कहा। सभ्यता को नष्ट करना, मंदिरों को तोड़ना, और लोगों का नरसंहार करना बॉलीवुड के लिए “निर्माण” है? ब्रेनवॉश करना, और वास्तविकता को विकृत करना। इस इंड्रस्टी में कुछ भी देखने के लिए और भी कारण हैं।’
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘अगर वो इतने काबिल थे तो जहां से आए थे वहां पर कोई काम क्यों नहीं किए। हिंदुस्तान को बर्बाद करने वाले मुगल अगर ऐसे लोगों के आदर्श हैं, तो सोचिए इनकी सोच कितनी खतरनाक है। हिंदुस्तान को लूटा था और ये उनकी तारीफ कर रहा है, इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है?’
आपको बता दें कि कबीर खान ने ये बयान एक वेब सीरीज के संबंध में दिया। दरअसल, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ आ रही है, जिसका ट्रेलर हाल ही में सामने आया। ‘द एम्पायर’ में मुगल साम्राज्य को शुरुआत से, पहले शासक बाबर की कहानी के साथ दिखाया जाएगा। इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज है। वैसे बॉलीवुड में बीते कुछ समय में आई फिल्में, जैसे पद्मावत, तान्हाजी और पानीपत में मुगलों को दिखाया गया। इन फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप भी लगे। सिर्फ यही नहीं तान्हाजी के रिलीज होने के बाद इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान ने भी ये बात कही थी कि फिल्म की कहानी में जो दिखाया गया है, उसमें सारे तथ्य सही नहीं।