नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज्यादा मैसेजिंग के लिए यूज में आने वाला वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए आए दिन नए नए अपडेट लाता रहता है। इसी क्रम में पिछले लम्बे समय से वॉट्सऐप एक नए स्टेट्स अपडेट पर काम कर रहा है। इस अपडेट के आने से सीधे चैट लिस्ट से स्टेटस अपडेट देखने को मिलेगा। वॉट्सऐप पर नए फीचर के आने से आप अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस जल्दी से देख पाएंगे।
प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने पर स्टेटस
इसको लेकर वॉट्सऐप के नई फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetainfo ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप स्टेटस का क्विक रिएक्शन फीचर आने वाले अपडेट में जारी किया जा सकता है। साइट के मुताबिक जब कोई वॉट्सऐप यूजर अपने कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेगा तो उसमें उसे स्टेटस अपडेट भी दिखेगा। वॉट्सऐप पर ये फीचर इंस्टाग्राम, फेसबुक की तरह होगा। जैसा कि वॉट्सऐप पर स्टेटस फीचर 2017 से मिल रहा है।
वॉट्सऐप स्टेटस फीचर पर क्विक रिएक्शन वाले फीचर को भी स्पॉट किया गया है। इसके जरिए यूजर्स अपने व्यू 8 अलग तरह की इमोजी के साथ दे पाएंगे। इसमें Smiling Face with Heart-Eyes, Face with Tears of Joy, Face with Open Mouth, Crying Face, Folded Hands, Clapping Hands, Party Popper और Hundred Pos इमोजी ऐड किए जा सकते हैं। इसके आने के बाद स्टेटस देखने के लिए एक अलग से स्टेटस टैब मिलना शुरू हुआ।
WABetaInfo ने स्टेट्स अपडेट फीचर को लेकर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। जिसमें चैट लिस्ट से किस तरह स्टेट्स दिखेंगे बताया गया है। यह अपडेट्स एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए होगा।
Group Polling फीचर की भी हो रही टेस्टिंग
इसके अलावा वॉट्सऐप पहले से ही डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पोल वाले फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से ग्रुप के मेंबर किसी टॉपिक पर वोटिंग कर पाएंगे। साथ किस ऑप्शन पर कितने वोट मिले, उसके डेटा को भी जान सकेंगे। मार्च में वॉट्सऐप पर iOS के लिए ग्रुप पोल के टेस्टिंग के फीचर को देखा गया था। पिछले महीने इसके कुछ स्क्रीनशॉट भी सामने आए थे। वॉटसऐप ग्रुप पोल फीचर कब लॉन्च करेगा इसकी कंफर्म डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।