विमेंस एशिया कप : भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा 'महामुकाबला'
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप 2022 का 13वां मुकाबला खेला जायेगा।
यह मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाना है।
चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना चौथा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की नजरें जहां सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 पर विराजमान है।
महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम का आखिरी बार आमना सामना कॉमवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान हुआ था।
विमेंस कप टी20 फॉर्मेट में 2012 सबसे पहली बार खेला गया था, और तब से लेकर 2018 तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 बार इस टूर्नामेंट में भिड़ कर जीत चुकी है।
विमेंस एशिया कप में 9 जून 2018 को जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो उस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।