गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत मामले में WHO का अलर्ट 

भारत में बने 4 कफ सिरप पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है। 

इस मामले में अब WHO ने अलर्ट जारी किया है। WHO के अलर्ट के बाद अब भारत ने भी इसे लेकर जांच शुरू कर दी है। 

आपको बता दें कि इन कफ सिरप को हरियाणा के सोनीपत की मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड में बनाया गया है। 

डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को 29 सितंबर को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (CDSCO) को कफ सिरप के बारे में अलर्ट किया था। 

कफ सिरप का निर्माण हरियाणा के सोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड  द्वारा किया गया है। 

डब्ल्यूएचओ ने भी इस मामसे में मरने वाले बच्चों की मौत का कारण नहीं बताया है। 

यह चार भारतीय कफ सिरप गुर्दे को नुकसान और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत मामले से जुड़ी है। 

इसमें चार उत्पाद कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।