माघ महीने के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन की तिथि को संकष्टी चतुर्थी या फिर सकट चौथ कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन को तिल चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहा जाता है।
इसके अलावा इस दिन को खास ये बनाता है कि इस बार सकट चौथ साल 2023 के शुरूआत में ही आ रही है
जिससे की इस दिन का लाभ भी कई गुना तक बढ़ जाता है। अगर बात करें इसकी शुभ तिथि की तो इस बार सकट चौथ मंगलवार 10 जनवरी को पड़ रही है
इसलिए आज हम आपके लिए इससे जुड़ी सभी पूजन विधि और इसके खास उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइए जान लेते हैं।
इस तरह करें सकट चौथ 2023 में भगवान गणेश जी का पूजन ?
सकट चौथ वाले दिन सुबह सूर्योदय से पहले ही उठे और फिर स्नान कर लें। इसके बाद आप गणेश जी की पूजा और अराधना करें।