बाथरूम में रखें हमेशा इन बातों का ख्याल 

वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर में मौजूद हर एक वस्तु के लिए सही दिशा और स्थान बताया गया है। 

यदि कोई वस्तु अपनी सही दिशा और सही स्थान पर नहीं होती तो वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वहीं घर में सभी वस्तुएं अपने सही स्थान और दिशा में होती हैं  

तो वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जिस प्रकार से हमारे जीवन में किचन, लिविंग रूम और बेडरूम महत्व रखते है 

ठीक उसी प्रकार बाथरूम का भी वास्तुशास्त्र में खास महत्व होता है। वास्तु के मुताबिक, बाथरूम की हमारे जीवन में अहम भूमिका मानी जाती हैं  

इसमें रखी हर एक वस्तु हमारे जीवन को प्रभावित करती है। इसी में से एक हैं बाथरूम में रखी बाल्टी। 

आपको बता दें बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपकी आर्थिक स्थिती पर प्रभाव डालती है। 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आपके घर के लिए अशुभ होती है। 

माना जाता है कि बाथरूम में खाली बाल्टी होने से आपके घर में आर्थिक संकट आता है, आपके घर से धन की देवी मां लक्ष्मी भी रूठ के चली जाती है। 

नीला रंग होता है बेहद शुभ