दौड़कर हम चलने की स्पीड से ज्यादा उस काम को पहले कर लेते है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर भागकर जानें में समय भी कम लगता है।
आपको बता दें उसैन बोल्ट का जन्म 21 अगस्त 1986 को हुआ था और वो जमेका के रहने वाले है
इनकी हाईट करीब 6 फ़ीट 5 इंच है और ये विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट भी हैं, उसैन की मासिक आय लगभग 21 मिलियन डॉलर है।
विश्व में इन्हें अब तक के सबसे तेज धावक के नाम पहचाना जाता है। आपको बता दें उसैन बोल्ट अपने दौड़ने की कला से अब तक 8 बार ओलंपिक गोल्ड जीत चुके है
इसके अलावा उनके नाम 100 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक भी हैं। वहीं इन्हें सबसे तेज दौड़ने वाला जीवित इंसान भी कहा जाता हैं।