सुंदर पिचाई के पिता ने अपनी सालभर की सैलरी से खरीदा था उनके लिए अमेरिका का टिकट ! 

तमिलनाडु के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में और अपनी काबिलियत के बल पर दुनिया की सबसे बड़ी 

IT कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ बनेने तक का सफर सुंदर पिचाई का आसान नहीं रहा। सुंदर के पिता रघुनाथ पिचाई एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे  

उन्हीं से पिचाई को टेक्नोलॉजी से जुड़ने की प्रेरणा मिली। 

उस दौरान उनके पिता की सैलरी इतनी कम थी कि उन्हें स्कूटर खरीदने के लिए भी तीन साल तक बचत करनी पड़ी थी। लेकिन आज उनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है।

सुंदर पिचाई 27 साल के थे जब उन्होंने भारत छोड़कर अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिव​र्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी करने गए थे। 

उस समय उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनकी टिकट भी करवा सकें। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।