सप्ताह में सिर्फ चार दिन काम, तीन दिन मिलेगी छुट्टी, नए लेबर कोड से आएंगे ये बड़े बदलाव
देशभर में जल्द ही नया लेबर कोड लागू हो सकता है। इस लेबर कोड के आने से नौकरीपेशा लोगों की वर्किंग लाइफ में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
इसमें काम करने के घंटे से लेकर सैलरी तक कई बदलाव किए जाएंगे। देश में कब तक यह नया लेबर कोड लागू होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
तीन दिन छुट्टी और हफ्ते में सिर्फ 4 दिन करना पड़ेगा काम। साथ ही काम के घंटे 9 से बढ़कर 12 हो जाएंगे और दिन में दो बार आधे-आधे घंटे का गैप मिलेगा।
नए वेज कोड के लागू होने के बाद इन हैंड सैलरी आपके खाते में पहले के मुकाबले कम आएगी।
किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी उसकी टोटल सैलरी का 50 फीसदी या उससे अधिक होनी चाहिए।
बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा बढ़ जाएगा।
पहले अगर किसी कर्मचारी को लंबी छुट्टी लेनी होती थी तो उसे साल में कम से कम 240 दिन काम करना जरूरी होता था।
Learn more