पीएम मोदी ने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का किया लोकार्पण
पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण किया है।इससे पहले महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
इस अवसर पर महाकाल मंदिर के पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है। वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन भारत की भव्यता के नए कालखंड का उद्घोष कर रहा है।
इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर परिसर का करीब 7 गुना विस्तार किया जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है।
उज्जैन में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में कालचक्र का 84 कल्पों का प्रतिनिधित्व करते 84 शिवलिंग हैं।
यहां 8 भैरव हैं, 4 महावीर हैं, 6 विनायक हैं, 9 नवग्रह हैं, 10 विष्णु हैं और 11 रुद्र हैं। 12 आदित्य हैं, 24 देवियां हैं और 88 तीर्थ हैं, और इन सबके केंद्र में महाकाल विराजमान हैं।
महाकाल लोक में 108 विशाल स्तंभ बनाए गए हैं। इन पर महादेव, पार्वती आदि के पूरे परिवार के चित्र उकेरे गए हैं।