9 हजार से भी कम में OPPO A77s हुआ लॉन्च, 33W SuperVOOC चार्जिंग समेत कई है 

स्मार्टफोन बनाने वाली मोबाइल फोन कम्पनियां इन दिनों अपने एक से बढ़कर एक अपने फोन लॉन्च कर रही है।  

इसी क्रम में अब सभी को सपराइज करते हुए Oppo ने भी चोरी-छिपे अपना नया OPPO A77s लॉन्च कर दिया है। 

आपको बता दें कम्पनी ने इस फोन को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया है और बहुत जल्द ये आपको भारत में भी देखने को मिलने वाला है। 

माना जाना रहा है कि ये OPPO A77 का नया वजन फोन है। वैसे तो इस फोन को रिलीज करने की घोषणा कम्पनी ने पिछले महिने ही कर दी थी। 

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से OPPO A77s की स्पेसिफिकेशन और भारतीय बजार में इसकी होनी वाली कीमत की जानकारी देगें। 

OPPO के इस नए फोन में आपको IPS LCD पैनल के साथ में 6.56 inch की Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। 

Oppo A77s  में  90Hz Refesh rate, 269 ppi pixel density और 600 nits brightness  को सपोर्ट भी मिल रहा है।