NEET Exam : 52 की उम्र में पास की NEET की परीक्षा, ताकि गरीब बच्चों को मुफ्त में दे सके शिक्षा

देश में एक से बढ़कर एक बड़े लोग हैं, जिन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं और उनके नाम से भी हर कोई वाकिफ है। 

आप अगर अपने आस पास नज़रें घुमाकर देखें तो कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने सपनों को पूरा किया है, 

लेकिन उन्हें कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह ने। 

अक्सर जिस उम्र में लोग आराम करने के बारे में सोचते हैं, उस उम्र में उन्होंने NEET की परीक्षा पास कर ली है।  

उनके अंदर पढ़ाई का ऐसा जुनून है कि करीब तीन दशक पहले पढ़ाई छोड़ने के बावजूद 52 वर्षीय प्रदीप कुमार सिंह ने NEET की परीक्षा में 720 में से 607 अंक हासिल किए। 

लेकिन इस परिक्षा को पास करने के बाद उन्होंने कभी डॉक्टर बनने के बारे में या मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के बारे में कभी नहीं सोचा 

उनकी सोच बहुत ही अलग रही है। दरअसल वो गरीब व असहाय बच्चों को मुफ्त में कोचिंग देकर उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते हैं।