NPS Scheme: पत्नी को मिलेगा 45 हजार रुपये महीना, बस करना हैं ये काम

अगर आप पत्नी के नाम से एनपीएस में खाता खोलकर 5 हज़ार जमा करते है तो पत्नी को 60 साल बाद 45 लाख एक मुश्त और 45000 पेंशन आजीवन मिलेगी 

नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करने पर सरकार सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न देती है 

इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक और 70 साल से कम होनी चाहिए।

नेशनल पेंशन योजना को साल 2004 की जनवरी माह को सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था 

इसके बाद साल 2009 में इस योजना को भारत के हर एक निवासी के लिए भी खोल दिया गया। 

इस योजना में नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी कि NRI भी निवेश कर सकते है

जब लोग नौकरी कर रहे होते है तो उन्हें कमाई की कोई चिंता नहीं होती क्योंकि एक निर्धारित तनख्वाह होती है

लेकिन चिंता तो तब होती है जब धीरे-धीरे हम बुढ़ापे की तरफ बढ़ने लगते है और हमारे पास सेविंग्स के नाम पर कुछ नहीं होता।

ऑफलाइन नेशनल पेंशन योजना का खाता कैसे खोलें ?

Arrow