1 ) मूली के सेवन के पहले या तुरंत बाद दूध के सेवन से बचे क्योंकि मूली और दूध के मिलते से शरीर में इंफ्लामेशन होती है।
2 ) मूली और खीरे को साथ में खाने से स्किन पर चकत्ते या रैशेस की समस्या हो सकती है। 3 ) संतरा एक सीट्रिक फ्रूट है और जब यह दूध के साथ मिलता है तो इससे एलर्जी हो सकती है।
4 ) मूली और करेले को साथ में खाने से पेट में गैस की समस्या होती है और इससे सांस और दिल से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है।
5 ) जब चाय और मूली दोनों का मेल होता हैं तो एसिडिटी और कब्ज की समस्या को बढ़ावा देता है।