अगर कुंडली में सूर्य कमजोर है तो इसके कई नुकसान होते हैं। ज्योतिषी अक्सर सूर्य को सही स्थिति में लाने के उपाय बताते हैं जैसे सूर्य को जल चढ़ाना।
छवि क्रेडिट : jagran.com
अगर आप गलत तरीके से जल चढ़ाते है तो आपको नुकसान हो सकता है । सूर्य को जल चढ़ाते हुए गलतियां और सावधानियां :
छवि क्रेडिट :jansatta.com
1 ) सबसे पहले उठकर स्नान करे और साफ धुले कपड़े पहने। 2 ) जब सूर्य को जल अर्पित करें तो 11 से 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें।
छवि क्रेडिट : abplive.com
3 ) जल चढ़ाने के उपरांत सूर्य को नमस्कार करें। 4 ) इसके लिए सबसे शुभ दिन है रविवार ।
छवि क्रेडिट :hindi.oneindia.com
1 ) बिना धुले कपड़ें ना पहने : जब भी जल चढ़ाएं तो ध्यान रखें कि आपके कपड़े साफ हो।
2 ) साफ जगह चढ़ाएं जल : ध्यान रखें कि सूर्य को अर्पित किया गया जल किसी गलत स्थान पर ना जाएं । 3 ) जल के छीटें पैरों पर ना लगे
छवि क्रेडिट : jagran.com
4 ) यह कार्य ब्रह्म मुहूर्त में ही कर लें। 12 बजे के बाद सूर्य को जल चढ़ाने से नुकसान होते हैं। 5 ) जल में ना डाले पुष्प, सिंदूर या दूसरी वस्तुएं |
छवि क्रेडिट :jansatta.com
छवि क्रेडिट : abplive.com