जानिए स्त्री की कुंडली में मंगल के कौनसे होते है 12 भाव ?

मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और मंगल ग्रह का रंग लाल होता है जिससे कि ये रक्त-संबंधो का प्रतिनिधित्व करता है।  

जब भी विवाह की बात आती है तो सबसे पहले जातक की कुंडली में मंगल की स्थिति की जानकारी ली जाती है 

अगर उस जातक की कुंडली में किसी भाव में मंगल ग्रह मौजूद हो तो उसे मंगली माना जाता है। 

लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या मंगल का प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है या फिर जिस सवाल का जवाब ढूंढने आप यहां आए हैं  

कि स्त्री की कुंडली में मंगल का प्रभाव कैसा होता है। तो इसी का जवाब आज हम ढूंढेंगे।  

अगर बात करें मंगल ग्रह की स्त्री की कुंडली में प्रभाव की तो स्त्री की कुंडली में मंगल के 12 भाव होते है। 

अब इन 12 भावों में मंगल का कैसा प्रभाव रहता है आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं। 

स्त्री की कुंडली में मंगल के सभी 12 प्रभाव ?

मंगल का प्रथम भाव