Chat Box

Joint Pain: हड्डियों के जोड़ों का ग्रीस बढ़ाने के उपाय

Chat Box

आज के इस बदलते दौर के साथ लोगों में कई तरह की समस्याएं जन्म लेने लगी है।

Chat Box

जिसमें ज्यादातर लोगों के जोड़ों में दर्द की समस्या बनी रहने लगी है। 

Chat Box

यदि किसी व्यक्ति के घुटनों में ग्रीस की मात्रा कम होने लग जाती है तो उसे उठने, बैठने, चलने और यहां तक की लेटने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

Chat Box

परंतु यदि आप चाहें तो घर पर रहकर भी कुछ घरेलू उपायो के जरिए भी घुटनों के ग्रीस को बढ़ा सकते है।

Chat Box

आप ऐसे में रंग-बिरंगी सब्जियों सहारा भी लें सकते हैं। इसके अलावा आप ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाने वाले खाद्य पदार्थों का का सेवन कर सकते है।

Chat Box

 रोज एक्सरसाइज की मदद से घुटनों की ग्रीस  को बढ़ाया जा सकता है। 

Chat Box

आपको बता दें एक्सरसाइज करने से घुटनें की ग्रीस बनती है। एक्सरसाइज में आप वॉर्मअप, क्वाड्रिसेप, स्क्वाट्स, स्ट्रेचिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और हील राइज कर सकते है।