अगर ट्रैवल के दौरान करेंगे ये 5 काम 

घूमना किसे नहीं पसंद हर किसी का मन होता है कि वह अपने साथी या फिर अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाए  

लेकिन कई बार हम केवल इसी डर से घूमने नहीं जाते की कहीं हम बीमार ना पड़ जाएं।  

कई बार तो ऐसा भी देखा जाता है कि हम सफर पर जाते हैं लेकिन रास्ते में ही हमारी तबियत खराब होने लगती है। 

ऐसे में ना तो सफर का मजा आता है और ना ही घूमने का लेकिन अगर इससे बचने के लिए आप कुछ खास तैयारियां पहले से ही कर लें तो आपका सफर आसान और खुशनुमा बन सकता है। 

क्योंकि हमारे बीमार पड़ने के पीछे सबसे मुख्य कारण होता है हमारा खानपान। 

इसीलिए कभी भी घूमने जाएं तो आप अपने खानपान का तो खास ख्याल रखें ही। इसके अलावा भी कुछ खास टिप्स है 

जिनको अगर आप अपने सफर पर साथ लेकर चलेंगे। तो आपकी अधिकतर परेशानी तो ऐसे ही समाप्त हो जाएंगी।  

सफर के दौरान रखें इन चीजों का खास ध्यान ?