छोटे से लेकर बड़े Events तक, किसमिश हर जगह उपयोग में आती हैं
आज हम आपको अँगूर से किशमिस बनाना सिखाएंगे
सबसे पहले अंगूर को अच्छी तरह से धोकर अंगूर को तेज आंच पर चार पांच मिनट तक उबाल लें
अंगूरों को तब तक उबालना चाहिए, जब तक वह पानी की सतह पर तैरने ना लगे
उसके बाद अँगूर को किसी बर्तन मैं निकाल ले, अब एक बास्केट के ऊपर कॉटन का कपड़ा डालकर अंगूरों को फैला दें
उसके बाद उबले हुए अंगूर जब 2 से 3 दिन धूप में सूखेंगे, तो यह किशमिश बनकर तैयार हो जाएंगे