इन वजहों से हिवरे बाजार गांव के लोग बन गए करोड़पति!
महाराष्ट्र का हिवरे बाजार गांव अपनी अमीरी के लिए जाना जाता है।
अहमदनगर ज़िले में स्थित इस गांव में अधिकत्तर लोग अमीर है। यहां पर इतनी हरियाली है
कि वह किसी का भी मन मोह सकती है। यहां बिजली और पानी की कोई समस्या नहीं होती।
लेकिन यह गांव हमेशा से ऐसा नहीं था, 80-90 के दशक में इस गांव में भयंकर सूखा पड़ा था।
उस वक्त यहां लोगों के पास पीने के लिए पानी भी नहीं था और लोग गांव छोड़कर जाने लगे थे।
लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने इस गांव की तस्वीर बदल दी। इस गांव में आज पक्की सड़क, घरों में पानी की सुविधा, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसी सभी सुविधाएं आपको मिल जाएंगी।