हिट: द फर्स्ट केस में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​मूख्य किरदारों में है. यह एक मर्डर मिस्ट्री है, 

दो साल पहले तेलुगू में फिल्म आई थी ‘हिट द फर्स्ट केस’। अब इसे हिंदी में रीमेक किया गया है 

फिल्म में लेखक निर्देशक शैलेश कोलानू ने फेरबदल किया है 

इस बार कहानी राजस्थान में सेट है। फिल्म में निर्देशक ने किरदारों से मारवाड़ी में संवाद भी बुलवाए हैं। 

पुलिस अफसर विक्रम मानसिक आघात से गुजर रहा है। आचानक उसकी महिला मित्र एकाएक लापता हो जाती है।  

तभी एक किशोरी गायब हो जाती है। विक्रम को दोनों हादसों के तार जुड़ते दिखते हैं। सस्पेंस ड्रामा तैयार करने में शैलेश कामयाब रहे है। 

Arrow

शैलेश कोलानू ने कहा था कि उन्होंने हिंदी रीमेक में तेलुगू की गलतियों को दूर किया है। लेकिन फिल्म देखकर तो कुछ और ही लगता है।

मर्डर मिस्ट्री फिल्म में मर्डर तो किसी का होता ही नही है। मूल फिल्म में जो चौंकाने वाला कातिल है, वह यहां आसानी से सामने आ जाता है। 

फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ के संगीत पर खास मेहनत दिखती नहीं है। सिनेमाघरों में फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ राजकुमार राव के लिए देखी जा सकती है,