हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक हुई लॉन्च
अक्सर बहुत से लोगों का सपना ही रह जाता है कि हमें प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल खरीदनी है।
सट्टा मटका से सम्बंधित जानकारी व रिजल्ट देखें Aaj
परंतु इसका प्राइस इतना ज्यादा होता है कि इसे अफोर्ड करना हर किसी के बस में नहीं होता।
350cc वाली इस बाइक को कंपनी ने x350 नाम दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को एक क्लासिक लुक में पेश किया है।
इस नई बाइक में आपको सर्कुलर मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे स्पेशल एलिमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं।
आपको बता दें हार्ले डेविडसन की इस बाइक में टियर-ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है।
हार्ले डेविडसन की इस नई बाइक में आपको QJ Motor के द्वारा निर्मित किया गया 353 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है।
इस बाइक का इंजन 36.2 BHP की पावर और अधिकतम टॉर्च 31 एनएम जनरेट करता है।
कंपनी की 350 सीसी वाली बाइक में आपको 6 स्पीड गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
Harley Davidson x350 के फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more