Kohl Eyes का फैशन आ गया वापस Trend में   

वैसे तो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अलग अलग मेक उप ट्रेंड खूब देखने को मिलते हैं।

लेकिन आँखों में गहरे काले काजल और Eyeliner का फैशन ट्रेंड सोशल मीडिया और इंटरनेट पर छाया हुआ है।  

आज मेकअप में काजल की भूमिका एक महिला के नैन नक्श को और भी ज़्यादा आकर्षक बनाने की है। 

Ananya Pandey ने Ivory लेहेंगा पहना और अपनी आँखों की खूबसूरती काजल से बढ़ाई जो उन्होंने आँखों के ऊपर नीचे दोनों Waterline पर लगाया।

Rakul Preet Singh ने अपने काजल से सजी आँखों के साथ यह Contemporary और Western Outfit पहना

Deepika Padukone अपने पति Ranveer Singh के साथ मिनिमल काजल के फैशन में नज़र आईं। 

Vani kapoor भी काजल और ब्लैक ड्रेस में गज़ब धा रही थी।

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें