मुंबई में एक छोटे से गैरेज से शुरू की थी VFX कंपनी, आज जीत चुके हैं कई ऑस्कर अवॉर्ड
जब से ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का ट्रेलर आया, तब से इसके विजुअल पर काफी बातें हो रही हैं। लंबे समय से बॉलीवुड में VFX का चलन देखने को मिल रहा है।
एसएस राजामौली की इसी साल रिलीज हुई फिल्म RRR और उनकी पिछली ‘बाहुबली 2’ में भी स्पेशल इफेक्ट्स का बहुत काम था।
ब्रह्मास्त्र फिल्म का VFX जानी-मानी कंपनी DNEG ने बनाया है। इसी DNEG कंपनी के CEO हैं भारतीय मूल के नमित मल्होत्रा।
ब्रह्मास्त्र में करीब 4500 शॉट्स पर वीएफएक्स का काम किया गया है जो इंटरनेशनल फिल्म एवेंजर्स-एंड गेम से कहीं ज्यादा है।
1995 में नमित ने कंप्यूटर ग्राफ़िक्स स्कूल में दाखिला लिया जहां उन्हें इस बात का पता चला कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा कंप्यूटर पर तैयार किया जा सकता है।
बाद में उन्होंने अपने ही इंस्टीट्यूट के 3 शिक्षकों को अपने पिता के गैराज में शुरू किए गए एडिटिंग स्टूडियो ‘वीडियो वर्कशॉप’ का सह-संस्थापक बनाकर स्पेशल इफेक्ट्स के क्षेत्र में काम शुरू किया।
आज इतने साल बाद 4 विभिन्न महाद्वीपों के 8000 लोगों को रोजगार देने वाली एक बड़ी कंपनी के मालिक हैं।