भूले से भी इस समय ना लगाएं घर में झाडू, होती है मां लक्ष्मी नराज आती है दरिद्रता !
हम दिन रात मेहनत करके अपने घर में खुशहाली लाना चाहते है परंतु कई गलतियों की वजह से हमें केवल निराशा का ही
मुहं देखने को मिलता है। वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहत महत्वपूर्ण स्थान होता है।
यदि घर में मौजूद हर एक चीज का स्थान व दिशा वास्तु के अनुसार होती है तो हर काम शुभ होता है
परिवार के लोगों का स्वास्थ भी सही बना रहता है। लेकिन वहीं अगर घर में किसी भी वस्तु की गलत दिशा या स्थान गलत होता है
इसका प्रभाव सिधा सिधा हमारे जीवन पर पड़ता है और स्वास्थ हानी, धन हानी व अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है।
अक्सर सभी के घर में साफ सफाई के लिए झाडू का ही इस्तेमाल किया जाता हैं परंतु इसका भी एक सही समय होता है।
वास्तु के मुताबिक घर साफ सफाई करने के लिए झाडू के इस्तेमाल का भी सही समय होता है।
Learn more