Doctor G Review: ‘डॉक्टर जी’, आयशा ने संभाली आयुष्मान की फिल्म
‘डॉक्टर जी’ आयुष्मान खुराना के तयशुदा फॉर्मूले की एक और फिल्म है जिसमें वह स्त्री रोग विशेषज्ञ बने हैं।
सिनेमाघरों में लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ के बाद अब आयुष्मान खुराना का सोशल कॉमेडी का फॉर्मूला इस बार फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में कसौटी पर है।
‘जी’ का मतलब यहां सम्मान सूचक जी से नहीं है बल्कि ये स्त्री रोग विशेषज्ञ यानी अंग्रेजी के गाइनेकोलॉजिस्ट का पहला अक्षर जी है।
फिल्म ‘डॉक्टर जी’ अनुभूति कश्यप की बनाई पहली है।अनुभूति कश्यप,अनुराग कश्यप और अभिनव कश्यप की बहन हैं।
फिल्म की अगर बात करे और इसे तीन हिस्सों की सीरीज के रूप में दिखाई जाती तो शायद ज्यादा असरदार होती।
यहां फिल्म हर चालीस मिनट पर अपना तेवर, कलेवर सब बदल लेती है।
फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की कमजोर कड़ियों में इसका संगीत भी शामिल है,लेकिन फिल्म का एक भी गाना फिल्म देखने के बाद अपनी छाप बनाए रखने में विफल रहता है।