हनुमान जयंती पर करें ये उपाय, हो जायेगा सभी संकटों का सफाया

Image Source : hindi.lifeberrys.com

चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था और इस दिन को देशभर में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है

Image Source : hindi.webdunia.com

. इस बार हनुमान जयंती का पर्व 6 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा. जानें इस दिन किन ज्योतिष उपायों से सकंटों से मुक्ति पाई जा सकती है.

Image Source : www.newsnationtv.com

चोला चढ़ाएं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी विशेष दिन हनुमान जी को चोला अर्पित किया जाता है, तो व्यक्ति को संकट से निजात मिलती है. मंगलवार, शनिवार और हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें.

Image Source : in.pinterest.com

आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बड़ के पत्ते पर रखकर जला दें. ऐसे बड़ के 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें. इन्हें ले जाकर हनुमान जी के मंदिर में रख दें.

Image Source : www.jagran.com

ध्वज चढ़ाना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए या फिर युद्ध में विजय प्राप्ति के लिए हनुमान जी को लाल या केसरिया रंग का ध्वज अर्पित किया जाता है. 

Image Source : www.iwmbuzz.com

कहते हैं कि अगर मंदिर में झंडा फरहराएंगे, तो व्यक्ति के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है और हर कार्य में तरक्की मिलती है.

Image Source : www.iwmbuzz.com

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

Image Source : www.gettyimages.in