Delhi से Manali का सफर 

दिल्ली वासियो इन गर्मियों में मनाली घूमने का प्लान बना रहे हो क्या ? 

अगर हा तो आओ इस यात्रा के लिए कुछ महत्व बिंदुओं पर ध्यान दिया जाए।    

सबसे पहले दूरी की बात कर लेते हैं।

National Highway 152D से होते हुए दिल्ली से मनाली तक का सफर 596.1 KM का है।

रोड से यह सफर 12-13 घंटो में पूरा किआ जा सकता है।

 दिल्ली से मनाली बस टिकट का किराया INR 599 प्रति व्यक्ति से शुरू होता है

और INR 2599 प्रति व्यक्ति तक जा सकता है।

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें