कुन्नूर तमिलनाडु में स्थित है. कुन्नूर ऊटी से 18 किमी और कोयंबटूर से 71 किमी दूर है ।
ये समुद्र तल से लगभग 6000 फीट की ऊंचाई पर है, जहां दुनियाभर से पर्यटक घूमने आते हैं |
कुन्नूर में हरी-भरी वादियों और खूबसूरत वॉटर फॉल है। यह पिकनिक स्पॉट घने जंगलों से
घिरा हुआ है। कुन्नूर में लुफ्त उठाने के लिए कई साइट सीन्स हैं।
डॉल्फिन नोज बेहद ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है, जो अधिकतर कोहरे से ढकी रहती है.
यह जगह पहाड़ी पर स्थित है, जिसका शेप डॉल्फिन नोज की तरह है।
कुन्नूर में खूबसूरत कैथरीन वाटर फॉल है। यहाँ लोगों का तांता लगा रहता है।
ये वॉटर फॉल घने जंगलों से घिरा है. कुन्नूर है तो छोटा सा, लेकिन यहां कई वाटर फॉल देखने को मिल सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
Read More