दुनियाभर में इन दिनों Bonsai Tree के प्रति लोगों की उत्‍सुकता बढ़ी है। 

यह एक जापानी आर्ट है जिसमें एक छोटे से कंटेनर या पॉट में फुल ग्रोन पेड़ों को सहेजा जाता है। 

बोन्साई ट्री को घर में रखने के फायदे। 

1 )  घर में अगर आप बोनसाई पेड़ों को रखते हैं तो यह घर में सकारात्‍मक एनर्जी बनाता है 

जिससे आपका Stress कम होता है। यह आपके जीवन में शांति लाता है।  

2 )  बोनसाई के पेड़ अपने आस पास के कार्बन डाय ऑक्‍साइड को सोखते हैं और ऑक्‍सीजन देते हैं

जिस वजह से घर की हवा स्वच्छ रहती है और घर का टॉक्सिन बाहर रहता है। 

बोनसाई नैचुरल प्यूरिफायर की तरह काम करते हैं और स्वच्छ हवा प्रदान करते हैं।   

3 )  घर पर अगर बोनसाई पेड़ है तो खांसी, जुकाम जैसी बीमारियां आपसे दूर रहती हैं।

इसके अलावा आप कई तरह की एलर्जी से भी दूर रहेंगे।

4 )  बोनसाई पेड़ों की देखभाल करना बहुत ही आसान होता है। 

इसके लिए आपको कभी कभी धूप, पानी और वक्त-वक्त पर ट्रिमिंग और खाद डालने की जरूरत पड़ती है। 

अगर आप इसका इतना ख्‍याल रखते हैं तो यह बहुत ही खूबसूरती के साथ बड़ा होगा। 

छोटा आकार होने के कारण आप इसे अपने डायनिंग रूम से लेकर बालकोनी तक में रख सकते हैं। 

और वेब स्टोरीज देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।