भारत में आज भी वास करते हैं कई आदिवासी। 

भारत में आज भी कई ऐसे स्थान है जहां पर बरसों से चली आ रही जनजातियां निवास करती है अगर इतिहास की बात करे तो इनका इतिहास बहुत पुराना है।

इनमें से एक ऐसी जनजाति माड़िया जनजाति है जो महाराष्ट्र के चन्द्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में, तथा छत्तीसगढ़ के बस्तर के जंगलों में पाई जाती है।

ये लोग माड़िया भाषा बोलते है। माड़िया दो तरह के होते हैं- अबुझ माड़िया और बाईसन होर्न माड़िया।

अबुझ माड़िया अबुझमाड़ के पहाड़ी क्षेत्रों में निवास करते है जबकि बाईसन होर्न माड़िया इन्द्रावती नदी से लगे हुये मैदानी जंगलो में रहती है। 

बाईसन होर्न माड़िया का नाम बाईसन इसलिए हैं, क्योंकि वे घोटूल में और खास अवसरों में नाचने के दौरान बाईसन यानी की गौर के सींगो का मुकुट पहनते है।

ये दोनो ही बाहरी लोगों से मिलना जुलना पसन्द नहीं करते लेकिन दोनो में अबुझ माड़िया ज्यादा आक्रमक हैं।

जब भी कोई व्यक्ति इनके इलाके में प्रवेश करता है तो यह असहज महसूस करते हैं और उनपर हमला कर देते हैं।

जबकि बाईसन होर्न माड़िया बाहरी लोगों के आने पर ज्यादातर जंगलो में भाग जाना पसन्द करते है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।