Coconut Oil : नारियल के तेल से बालों को होनें वाले फायदें
बालों से जुड़ी समस्याओं में रामबाण की भूमिका निभाता है नारियल का तेल।
यदि नारियल के तेल को इसे रात में लगाकर सोते है तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।
तेल को अच्छी तरह बालों और स्कैल्प पर लगाएं और सुबह उठकर नहाते समय किसी माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
नारियल तेल के तेल से बालों को होने वाले फायदे
मॉइश्चराइज बनते है बाल : इस तेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण आपके बालों को रूखा और बेजान होने से बचाते है।
बाल झड़ने होते है कम, बनते है मजबूत : नारियल के तेल मे लॉरिक एसिड होता है जो बालों की जड़ों में जाकर बालो को हाइड्रेट करते है।
स्कैल्प ड्राई और डैंड्रफ से छुटकारा : इसका नियमित रूप से उपयोग करने पर आपके बालों को और स्कैल्प को नमी मिलती है जिससे की ड्राईनेस कम होने लगती है।
इंफेक्शन होने से बचाता है : नारियल के तेल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते है जो हमारे स्कैल्प को एलर्जी या किसी भी इंफेक्शन से बचाते है।