फिटकरी के फायदे

Image Source : www.patrika.com

अगर इन्हे आप जान गए तो रोजाना करेंगे फिटकरी का  इस्तेमाल।

Image Source : stock.adobe.com

आइये जानते हैं फिटकरी के रामबाण।

Image Source : www.amazon.in

वैसे तो सभी फिटकरी के बारे में जानते ही हैं। इसका ज्यादातर उपयोग चेहरे की मसाज या फि शरीर के अंग कटने या चोट लगने पर ही किया जाता है।

Image Source : healthwire.pk

वहीं कई लोग फिटकरी का उपयोग पानी साफ करने के लिए करते हैं।  

Image Source : www.myupchar.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल सेहत, खूबसूरती और अन्य फायदों के लिए भी किया जा सकता है।

Image Source : www.pexels.com

तो आइए आपको बतातें है इसके अन्य फायदे।

Image Source : www.healthkart.com

1. चर्म रोग में फायदेमंद फिटकरी का इस्तेमाल चर्म रोग में भी किया जाता है।

Image Source : www.pexels.com

अगर आप चर्म रोग से परेशान हो गए हैं तो रोजना उस प्रभावित जगह पर फिटकरी का पानी लगाएं। 

Image Source : www.pexels.com

2. कील-मुंहासे में मिलेगी मदद अगर आप चेहरे पर होने वाले कील-मुहासे से परेशान हो चुके हैं

Image Source : www.pexels.com

तो फिटकरी का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फिटकरी को पानी में भिगोकर उसे कील-मुंहासे पर लगाने से फायदा मिलेगा।

Image Source : www.pexels.com

3. दांतों के दर्द में फायदेमंद फिटकरी का उपयोग दांतों के दर्द में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर किसी दांत में दर्द है तो फिटकरी को पीसकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण मिला दें, इससे दांतों के दर्द में छुटकारा मिलेगा। मसूड़ों के दर्द में भी इससे फायदा मिल सकता है।

Image Source : utknoxvilledentists.coma

4. फिटकरी चेहरे पर लाएगी ग्रो त्वचा के लिए फिटकरी किसी रामबाण से कम नहीं है। फिटकरी के पाउडर को पानी में भिगोने के बाद उससे बने मिश्रण को रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाए. इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी, और स्कीन साफ रहेगी।

Image Source : www.pexels.com

5. खून रोकने में फायदेमंद अक्सर आपने देखा होगा कि बार्बर दाढ़ी बनाने के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाते है। ऐसा करने से चेहरे पर लगे कट से निकलने वाला खून बंद हो जाता है. फिटकरी खून रोकने में काफी मददगार होती है।

Image Source : www.healthkart.com

6. खांसी में फायदेमंद अगर कोई अस्थमा से परेशान और उसे बार-बार खांसी आ रही है तो फिटकरी को पीसकर उसमें शहद मिला दें। शहद मिली फिटकरी चाटने से खांसी बंद हो सकती है। इससे मरीज को राहत मिलेगी।

Image Source : www.pexels.com

7.  फटी एड़ियों में आराम अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं, तो फिटकरी ऐसे में आपको काफी आराम पहुंचाएगी। बता दें कि फिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करें कि वो पिघलकर फोम हो जाए फिर उस फोम को ठंडा होने पर फटी एड़ियों में लगाए। तुरंत ही आपको आराम मिल जाएगा।

Image Source : www.pexels.com

Arrow

ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें

Image Source : www.gettyimages.in