Image Source : www.patrika.com
Image Source : stock.adobe.com
Image Source : www.amazon.in
Image Source : healthwire.pk
Image Source : www.myupchar.com
Image Source : www.pexels.com
Image Source : www.healthkart.com
Image Source : www.pexels.com
Image Source : www.pexels.com
Image Source : www.pexels.com
Image Source : www.pexels.com
3. दांतों के दर्द में फायदेमंद फिटकरी का उपयोग दांतों के दर्द में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर किसी दांत में दर्द है तो फिटकरी को पीसकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण मिला दें, इससे दांतों के दर्द में छुटकारा मिलेगा। मसूड़ों के दर्द में भी इससे फायदा मिल सकता है।
Image Source : utknoxvilledentists.coma
4. फिटकरी चेहरे पर लाएगी ग्रो त्वचा के लिए फिटकरी किसी रामबाण से कम नहीं है। फिटकरी के पाउडर को पानी में भिगोने के बाद उससे बने मिश्रण को रूई के माध्यम से चेहरे पर लगाए. इससे आपके चेहरे पर चमक आएगी, और स्कीन साफ रहेगी।
Image Source : www.pexels.com
5. खून रोकने में फायदेमंद अक्सर आपने देखा होगा कि बार्बर दाढ़ी बनाने के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाते है। ऐसा करने से चेहरे पर लगे कट से निकलने वाला खून बंद हो जाता है. फिटकरी खून रोकने में काफी मददगार होती है।
Image Source : www.healthkart.com
6. खांसी में फायदेमंद अगर कोई अस्थमा से परेशान और उसे बार-बार खांसी आ रही है तो फिटकरी को पीसकर उसमें शहद मिला दें। शहद मिली फिटकरी चाटने से खांसी बंद हो सकती है। इससे मरीज को राहत मिलेगी।
Image Source : www.pexels.com
7. फटी एड़ियों में आराम अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं, तो फिटकरी ऐसे में आपको काफी आराम पहुंचाएगी। बता दें कि फिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करें कि वो पिघलकर फोम हो जाए फिर उस फोम को ठंडा होने पर फटी एड़ियों में लगाए। तुरंत ही आपको आराम मिल जाएगा।
Image Source : www.pexels.com
ऐसी और दिलचस्प जानकारी के लिए, यहां क्लिक करें
Image Source : www.gettyimages.in