42 घंटे बाद जिन्दा है बोरवेल में गिरा छोटा बच्चा: हिम्मत को सलाम है
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 11 साल का बच्चा 80 फ़ीट बोरवेल में गिर गया लेकिन अभी जिन्दा हैं
जाके राखे साईआं मार सके न कोई ये कहावत सिद्ध हो रही है।
उसके लिए ऑक्सीजन समेत खाने पीने की चीजे पहुंचाई जा रही है
बच्चे को बचाने के लिए 42 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल के समांतर गड्ढा खोदा जा रहा है.
डॉक्टरों ने बताया की राहुल की हालत ठीक है लेकिन कमजोरी के लक्षण है
बोरवेल में रस्सी के सहारे बच्चे के लिए केला, फ्रूटी और जूस पहुंचाया गया है
CM बघेल ने कहा, '' ऐसी दुर्घटना की दुबारा से न हो इसके लिए हम राज्य में अभियान चलाएंगे जो बोरवेल खुले हुए हैं उनको बंद करने का
आगे की अपडेट के लिए दुनियाकामूड से जुड़े रहिये
Arrow
क्लिक करें