Avatar 2 Movie Review: ‘अवतार 2’ में बेम‍िसाल हैं VFX, फिल्म का हर सीन करेगा सरप्राइज

न‍िर्देशक जेम्‍स कैमरून की फिल्‍म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ आखिरकार स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो गई।  

इस फिल्‍म का पहला पार्ट 2009 में र‍िलीज हुआ था। फिल्म ने र‍िलीज के साथ ही हंगामा मचा द‍िया था।  

भारत में अनेकों प्रकार के खेल है। जिनमें कईं खेल तो पूर्ण रूप से सुरक्षित व् कानूनी रूप से सही है। 

अब एक बार फिर निर्देशक जेम्‍स कैमरून की ये दुनिया पर्दे पर लौटी है। पहले पार्ट में फिल्म जहां जंगल से सेट थी। 

वहीं दूसरे पार्ट में समुद्र की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है। 

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ जैसा कि नाम से पता चलता है। फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी में फिल्माया गया है। 

फिल्म में अंडर वॉटर सीक्वेंसेंस कमाल के हैं। फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस लाजवाब है‌। इन्हें अलग अंदाज में पर्दे पर उतारा गया है।