Asia Cup 2022: PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय टीम पर की टिप्पणी 

Asia Cup 2022 अब खत्म हो चुका है। इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया।  

इस साल पाकिस्तान के पास यहां 10 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा है। दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर हुई। 

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा। 

भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो, टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो गई। टीम के बाहर होते ही सभी क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय रख रहे हैं।  

सभी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया टीम को लेकर दे रहे हैं। किसी ने कहा कि टीम अपनी जगह सही है और आगे आने वाले मैचों में अच्छा करेगी। तो किसी का कहना है कि टीम में कई बदलाव करने होंगे। 

भारतीय टीम को लेकर बयान देने वालों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया से एसिया कप में क्या गलती हुई है। 

आपको बता दें कि अभी भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में दिखेगी।