जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल समुदाय के लोगों से मिले अमित शाह

तीन दिन के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की जनता से संवाद करने के लिए उत्सुक हूं 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। 

इस दौरान घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

गृह मंत्री सोमवार (3 अक्टूबर) की शाम को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। 

वहां पहुंचने के बाद अमित शाह राजभवन में पांच समुदाय के लोगों से मिले हैं। 

इनमें गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी, सिख और राजपूत आदि समुदाय के लोग शामिल थे। 

आपको बता दें कि मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह राजौरी की सभा में समुदाय को एसटी समुदाय में शामिल करने की घोषणा की जा सकती हैं। 

ये घोषणा बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित होगी। क्योंकि 10 विधानसभा सीटों पर पहाड़ी समुदाय प्रभाव डालते हैं।

पहाड़ी समुदाय के लोग एसटी समुदाय में शामिल करने की काफी दिनों से मांग कर रहे हैं।