चीते उदय की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क पर उठ रहे सवाल 

देश एक तरफ भारत में चीतों के आने की खुशी मना रहा था कि अचानक से एक और चीते की मौत की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया है।  

बता दें कि कुछ महिनों पहले 20 चीतों को भारत लाया गया था 

इनकी देखभाल की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) को दी गई थी। 

लेकिन बीते रविवार 23 अप्रैल को एक उदय नाम के चीते की मौत के बाद से कूनो शक के घेरे में है  

क्योंकि यहां पर चीतों को लाए जाने के बाद दूसरे चीते की मौत हुई है। 

अगर बात करें उदय की तो उसकी मौत का कारण हृदय एवं फेफड़ों का रूकना बताया जा रहा है। 

उदय की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं की गई है कि उसकी मौत का कारण यही था। 

अभी जांच चल रही है और आने वाले दिनों में ही इसपर कुछ कहा जा सकता है। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।