Chat Box

5 जबरदस्त नुकसान रात में लस्सी पीने के

Chat Box

गर्मियों में लस्सी का सेवन करने से शरीर को ठंडक तो मिलती ही है, साथ ही यह सेहत के गुणों से भरपूर मानी जाती है।

Chat Box

लस्सी में कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, विटामिन-डी आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक हैं। 

Chat Box

 रात में लस्सी का सेवन करने से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे अपच, एसिडिटी और पेट गैस जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

Chat Box

रात में इसे खाने से म्यूकस अधिक मात्रा में बनने लगता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत और गले में खराश की समस्या हो जाती है

Chat Box

रात में लस्सी का सेवन करने से सर्दी -जुकाम और खांसी की समस्या भी हो सकती है। 

Chat Box

लस्सी में वसा की पर्याप्त मात्रा होती है। इसमें चीनी भी डाली जाती है। रात में इसका सेवन करने से कैलोरी बर्न नहीं होती है

Chat Box

त्वचा पर बेहद असरदार है ये फल