घूमने के लिए दिल्ली की ये 20 जगह है सबसे बेस्ट, इतिहास से लेकर इनकी खूबसूरती तक
भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला दूसरा राज्य दिल्ली है जहां की जनंसख्या लगभग 1.95 करोड़ है।
राजधानी दिल्ली बहुत से पुराने मंदिर और पुरानी इमारतें के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ प्रतिदिन हजारों लोग घूमने आते है।
दिल्ली में स्थित ऐसे बहुत से स्थान है जहां हर वर्ष लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते है।
1. लाल किला
17 वीं शताब्दी में लाल किले का निर्माण शाहजहां ने करवाया था। लाल किले को लाल रंग के पत्थरों से बनाया है इसलिए इसका नाम लाल किला पड़ा।
2. इंडिया गेट
प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों की याद में 1931 में इंडिया गेट का निर्माण किया गया था। इस इमारत पर हमेशा ही अमर जवान ज्योति जलती हुई रहती है
3. कुतुब मीनार
कुतुबुद्धीन-ऐबक ने सन् 1193 में इस इमारत का निर्माण कार्य शुरू कराया था और इसे बनाने में लगभग 4 वर्ष का समय लगा था।