14.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Vivo S16 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी

नई दिल्ली: यदि आप भी कम कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में है तो बहुत जल्द आपकी ये तलाशपूरी होने वाली है। विश्व की जानी मानी कंपनी Vivo ने अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo S16 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है। कंपनी की इस सीरीज में Vivo S16, Vivo S16 Pro और Vivo S16e शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी की ये नई सीरीज Vivo S15 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर आई हैं। लॉन्च हुए वीवो के ये तीनों स्मार्टफोन लगभग एक ही जैसे डिजाइन है। लेकिन इनके स्पेसिफिकेशंस और कीमत में काफी अंतर है। चलिए जानते है Vivo S16 सीरीज के इन तीन स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकशन्स, फीचर्स और कीमत।

Vivo S16e, Vivo S16, Vivo S16 Pro की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत


यदि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो Vivo S16 सीरीज में AMOLED Display देखने को मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजोल्यूशन और इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता हैं। इसके आलावा इस सीरीज के Vivo S16e में 6.62inch की फ्लैट स्क्रीन देखने को मिलती है, वहीं Vivo S16 और S16 Pro में आपको 6.78 इंच के साथ कर्व्ड ऐज्स डिस्प्ले दी जाती है। वीवो S16 सीरीज में तीनों स्मार्टफोन्स में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W Fast Charging को सपोर्ट करती है। इसके आलावा इन तीनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3.0 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता हैं।

BEGLOBAL

Vivo S16e, Vivo S16 और Vivo S16 Pro का कैमरा

नई लॉन्च हुई Vivo S16 सीरीज के स्मार्टफोन्स के कैमरे की बात कि जाएं तो Vivo S16e में 50MP Primary कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लैंस इसमें आपको देखने को मिलता है इसके साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें देखने को मिलता है। इसके आलावा वीवो की इस सीरीज के Vivo S16 स्मार्टफोन में पहला कैमरा 64MP, 2MP का मैक्रो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस देखने को मिलता है, इसमें 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo S16 सीरीज के Vivo S16 Pro में आपको पहला कैमरा 50MP का OIS स्पोर्ट के साथ, 2MP का मैक्रो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाता है, इसमें फ्रंट में 50MP का कैमरा देखने को मिलता है। वहीं इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर की बात करें तो Vivo S16e में प्रोसेसर Exynos 1080 SoC देखने को मिलता है। Vivo S16 में प्रोसेसर Snapdragon 870 और S16 Pro में Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जाता है।

Vivo S16e, Vivo S16 और Vivo S16 Pro का प्राइस क्या रखा गया है?

Vivo S16

ये भी पढ़े Samsung ने भारत में लॉन्च किया कम बजट वाला दमदार स्मार्टफोन,…

Vivo S16e का प्राइस

Vivo S16e स्मार्टफोन के 8 + 128 वेरिएंट का प्राइस RMB 2,099 यानी भारतीय रूपयों में 24,861 रुपये रखा गया है। वहीं इसके 8 + 256 वाले वेरिएंट की कीमत RMB 2,299 यानी 27,230 रुपये है। इसके 12+ 256 वेरिएंट की कीमत RMB 2,499 यानी (29,602 रुपये) है।

Vivo S16 की रेट

Vivo S16 इस स्मार्टफोन के 8 + 128 वाले वेरिएंट का प्राइस RMB 2,499 यानी भारत में 29,602 रुपये है। वहीं इसके 8 + 256 वेरिएंट का प्राइस RMB 2,699 यानी 31,971 रुपये रखा गया है। इसके 12 + 256 स्टोरेज वाले वेरिएंट की रेट RMB 2,999 यानी कि 35,525 रुपये रखा गया है। वहीं इसके 12 + 512 वाले वेरिएंट की कीमत RMB 3,299 यानी कि 39,079 रुपये रखा गया है।

Vivo S16 Pro की कीमत

Vivo S16 Pro स्मार्टफोन के 12 + 256 वाले वेरिएंट का प्राइस RMB 3,299 यानी 39,079 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12 + 512 वेरिएंट को कंपनी ने RMB 3,599 यानी कि 42,630 रुपये में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़े 7 हजार में लॉन्च होगा ये जबरदस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन, पढ़ें पूरी जानकारी!

मोहित नागर
मोहित नागर
मोहित नागर एक कंटेंट राइटर है जो देश- विदेश, पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और वास्तु से जुड़ी खबरों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्होंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मोहित को लगभग 3 वर्ष का समाचार वेब पोर्टल एवं पब्लिक रिलेशन संस्थाओं के साथ काम करने का अनुभव है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest Articles

BEGLOBAL